उत्तराखंड की सियासत में दो दशक बाद सत्ता परिवर्तन से जुड़ा मिथक टूट गया है। चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है। बता दें की प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा मिथक यह था कि किसी भी दल को लगातार दूसरी बार जीत नहीं मिली है। इस मिथक को तोड़ने में भाजपा कामयाब रही है।हांलाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। आपको बता दें की आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी और आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी। आज सीएम धामी के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने की भी चर्चा थी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यालय में भाजपा विधायकों व मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है।बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी कार्यालय पहुंचे गए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार मिथक तोड़ दिए हैं। सारे भ्रम दूर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को मिला यह प्रचंड बहुमत इस बात की ओर से इशारा करता है कि उत्तराखंड की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है।