Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 1:00 pm IST

नेशनल

हिमाचल : चंबी में जमकर गरजे पीएम मोदी, केन्द्र और राज्य की योजनाओं का किया बखान


हिमाचल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी आज कांगड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने चंबी में चुनावी जनसभा की। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि, केंद्र की कांग्रेस सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी है। लेकिन भाजपा सरकार ने पेंशन की उम्र को घटाकर 60 साल कर दी और कमाई की शर्त को भी हटा दिया। इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ है।

पीएम ने आगे कहा कि, सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की है। हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपये नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया। इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया। केंद्र की उज्ज्वला योजना, हिमाचल की भाजपा सरकार की गृहिणी योजना ने लोगों को जोड़ा। 

वहीं केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है।आपको बता दें कि, पूरे राज्य में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां कड़ी मेहनत से लगी हैं।