एंटरटेनमेंट डेस्क: फैंस को अमेजन
प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सोशल मीडिया पर गोलू पंडित
यानी श्वेता त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मिर्जापुर
सीजन-3 में अपने किरदार
को दमदार बनाने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई दे रही हैं। श्वेता ने पहले
भी एक वीडियो जारी किया था।
वहीं, इस बार के वीडियो में एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अपने ट्रेनर के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रही हैं। वीडियो के बीच में एक टैग लगा हुआ है, जिस पर गोलू 3.0 लिखा है। इस बात से ये साफ है कि मिर्जापुर के सीजन 3 में गोलू पंडित का किरदार काफी अलग और जबरदस्त होने वाला है। इस वीडियो को श्वेता के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।