अब नगर के ठेली और फड़ वालों का भी पंजीकरण होगा। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बिना किराया दिए निगम के आवासों में रहने वाले और वाहनों की एक ही मैकेनिक से मरम्मत कराने का मुद्दा भी उठाया गया। मेयर ऊषा चौधरी की अध्यक्षता और नगर आयुक्त आकांक्षा वर्मा के संचालन में मेयर कार्यालय सभागार में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने निगम की आय-व्यय की जानकारी दी। बताया कि एक मार्च अप्रैल 2021 से अब तक का अवशेष 33 करोड़ 57 लाख 43 हजार 804 है और एक अप्रैल से अब तक कुल आय 13 करोड़ 59 लाख, पांच हजार 196 रुपये हुई है।