खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है । जहां बार-बार हॉर्न देने के बाद भी पास नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने दूसरी कार मैं बैठे युवक पर गोली चला दी । आपको बता दें, कि कार चला रहे युवक के सिर में यह गोली जा लगी । दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क इलाके में हुई वारदात में घायल नोएडा के याकूबपूर गांव निवासी संदीप भाटी को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया मैं उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। यह घटना बीते मंगलवार रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है । सुब्रतो पार्क इलाके में हुई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी । सीसीटीवी की मदद से ही पुलिस ने आरोपी नितिन की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि वारदात के समय नितिन नशे में था और उसने नशे की हालत में ही संदीप नामक युवक पर गोली चलाई थी ।