IPSOS के ताजा सर्वेक्षण में चौकाने वाला खुलासा हुई है। सर्वेक्षण की मानें तो शहरी भारतीयों को बेरोजारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और मुद्रास्फीति की चिंता सता रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, दस में से दो शहरी भारतीय मुद्रास्फीति को लेकर चिंतित हैं। IPSOS के सर्वे 'What Worries the World’ में साफ तौर पर कहा गया है कि, मुद्रास्फीति के बारे में चिंतित 29 बाजारों में भारत सबसे निचले पायदान पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, हर महीने बढ़ रही मुद्रास्फीति नागरिकों के बीच चिंता का कारण बनी हुई है। वैश्विक स्तर पर नागरिक गरीबी, सामाजिक असमानता, बेरोजगारी, हिंसक अपराधों और वित्तीय और राजनीतिक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर चिंता में दिखे।
रिपोर्ट की मानें तो 76 फीसदी भारतीयों का मनाना है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसमें सबसे आगे सऊदी अरब है। यहां के 93 प्रतिशत नागरिकों का मानना है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।