हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरव जोशी के एक विवादित यूट्यूब वीडियो ने हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के आम जनता में नाराजगी पैदा कर दी है. कुछ दिन पहले सौरव जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उसके यूट्यूब ब्लॉग के चलते पूरे देश दुनिया में हो रही है. सौरभ जोशी ने कहा कि इससे पहले हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था. लेकिन उसके यूट्यूब चैनल के जरिए हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.सौरभ जोशी के इस बयान के बाद अब पहाड़ के लोगों मे आक्रोश है. लोगों ने सौरव जोशी के इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है उत्तराखंड देवभूमि है. राज्य आंदोलनकारियों के शहादत के बदौलत उत्तराखंड की पहचान हुई है. उत्तराखंड में चारधाम के साथ-साथ यहां मानस और केदारखंड है. उत्तराखंड ऋषि मुनियों की तपोस्थली रह चुकी है. उत्तराखंड की पहचान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, हेमवती नंदन बहुगुणा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, सीडीएस बिपिन रावत जैसे कई प्रभावशाली व्यक्तित्वों के कारण हुई है.