मानसून सत्र और 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एनडीए नेताओं की 10 जुलाई को एक बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक, इस बैठक में एनडीए नेताओं की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जा सकती है।
इसके अलावा इस बैठक में एनडीए के दोनों सदनों के सभी सांसद राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे जिसको लेकर मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग ले सकते हैं। वहीं एनडीए सांसदों की बैठक के बाद रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने अपनी उम्मीदवारी के लिए 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। द्रौपदी मुर्मू भारत के इतिहास में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। निर्वाचित होने के बाद, वह भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी।