Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Feb 2022 3:30 pm IST


इंडियन साड़ी में पहनें वेस्टर्न टॉप, देखते रह जाएंगे लोग


चाहे किसी वेडिंग या पार्टी में पहननी हो या किसी त्योहार पर कैरी करनी हो, साड़ी का अनूठा अंदाज सबको लुभा लेता है। जानिए कैसे वेस्टर्न लुक वाले टॉप बना सकते हैं आपकी साड़ी को सबसे अलग और दे सकते हैं आपको बेहतरीन लुक- 

डेनिम टॉप या शर्ट- वैसे तो आजकल डेनिम के ब्लाउज भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन शर्ट स्टाइल टॉप साड़ी के साथ मॉर्डन और एलिगेंट लुक देता है। इसकी कॉलर में लेस वर्क या एम्ब्रायडरी भी अच्छी लगेगी। इसे आप प्रिंटेड साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो सिंपल शर्ट स्टाइल में स्लीवलेस टॉप भी चुन सकती हैं।

जैकेट स्टाइल शॉर्ट टॉप- आजकल इस टॉप को सेलिब्रिटीज भी साड़ी के साथ बहुत पहन रही हैं। इसमें भी ब्रोकेड, सिल्क, रॉ सिल्क या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले टॉप सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

जैकेट स्टाइल लॉन्ग टॉप- ये भी आजकल साड़ी के साथ बहुत पसंद किए जा रहे हैं। जिनसे साड़ी को ओवरऑल एक ड्रेस जैसा लुक मिलता है। इनमें भी हैवी लुक के लिए ब्रोकेड या सिल्क के हैवी जैकेट पहने जाते हैं, जबकि सिंपल गेट टुगेटर या पार्टी के लिए जॉर्जेट, शिफॉन, प्रिंटेड सिल्क या मल कॉटन के श्रग जैसे जैकेट्स पसंद किए जा  रहे हैं।