भारत सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा संचालित ओल्ड लिपुपास से बड़ा कैलाश दर्शन योजना के तहत बुधवार को पांच यात्री नैनीसैनी हवाई पट्टी पिथौरागढ़ से 11 बजकर 10 मिनट में गुंजी पहुंच गए है। गुंजी में यात्रियों के व्यवस्था के लिए जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या भी मंगलवार को सड़क मार्ग से गुंजी पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात के पांच यात्री इस यात्रा में शामिल हैं। यात्रियों का बुधवार को रात्रि विश्राम ग्राम नाबी के होम स्टे में होगा। मौसम के अनुसार बृहस्पतिवार को इन पांच यात्रियों को आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा कराई जाएगी। ओल्ड लिपुपास (18300 फुट) से तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन होते हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा वर्ष 2019 से बंद होने के बाद बड़ी संख्या में लोग कैलाश दर्शन के इच्छुक हैं। इसको देखते हुए सरकार ने कैलाश दर्शन योजना संचालित की है।