Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Aug 2021 11:45 am IST


अतिवृष्टि से भारी तबाही ,पेयजल योजनाएं भी ध्वस्त


मौलेखाल अल्मोड़ा। सल्ट के मरचूला क्षेत्र में शुक्रवार शाम अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। मलबा आने से मरचूला-रामनगर, पौड़ी, गौलीखाल, मोहान-मछोड़ मार्ग 19 घंटे तक अवरुद्ध रहे। करीब आधा दर्जन गांवों की पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं।मकानों के आंगन टूट गए हैं। पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई हैं और पैदल रास्ते भी टूट गए हैं। मरचूला और सांकर में दो दुकानों में मलबा घुसने से सारा सामान नष्ट हो गया है। नदी नाले उफान पर आ गए। ऊपरी क्षेत्रों से गधेरों में काफी मात्रा में मलबा बहकर आ गया।