Read in App


• Sat, 26 Dec 2020 10:49 am IST


जानें कैसा रहेगा प्रदेश में आज का मौसम


कुछ दिनों से  पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।जिससे लोगों की मुश्किलें भी बड़ गई है ।पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड में खासा इजाफा हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुमान  के तहत आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।प्रदेश में आज से लेकर 28 दिसंबर के बीच एक बार फिर तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी।इस दौरान प्रदेश 2500 मीटर से ज्यादा वाले ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो आसमान मुख्यत: साफ रहेगा।अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा 5 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे।