Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Feb 2023 12:34 pm IST


स्टार्टअप उद्योग में टॉप 3 में पहुंचना उत्तराखंड का लक्ष्य, ऑनलाइन हुईं ये पॉलिसी


उद्योग सचिव पंकज पांडे ने हाल ही में कैबिनेट में मंजूर हुई उद्योग विभाग से जुड़ी पांच नहीं पॉलिसियों को लेकर विस्तार में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से यह पॉलिसी आने वाले समय में उत्तराखंड को इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली बनाने जा रही है.उद्योग सचिव ने पॉलिसी के बारे में बताया: मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग सचिव पंकज पांडे ने बताया कि कैबिनेट में उद्योग विभाग से जुड़ी पांच अलग-अलग पॉलिसियों को मंजूरी मिली. हालांकि इनके बारे में कैबिनेट मीटिंग में बताया गया था लेकिन विस्तार में उन्होंने अब तमाम योजनाओं के बारे में मीडिया को जानकारी दी. काफी मेहनत और पूरे देश भर में शोध करने के बाद उद्योग विभाग द्वारा यह पांच अलग-अलग पॉलिसी ऑनलाइन गई हैं जो कि आने वाले समय में उत्तराखंड के उद्योग जगत को नए आयाम पर लेकर जाएंगी.