Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Sep 2022 4:30 pm IST


पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंतीः CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए 'अमर रहे' के नारे


खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उधमसिंह नगर के खटीमा के नगला तराई में अपने निजी आवास पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार, आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करते हैं. उनकी अंत्योदय की विचारधारा के माध्यम से ही समग्र राष्ट्र ही नहीं, समग्र विश्व का विकास हो सकता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पं दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. जल्द ही राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का राज्य निर्माण करेगी.