Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 2:48 pm IST


भाजपा के चिंतन शिविर में चुनावी रोडमैप पर फोकस


चमोली-उत्तराखंड के रामनगर के ढिकुली स्थित रिसॉर्ट में भाजपा का तीन दिनी चिंतन शिविर रविवार से शुरू हो गया। शाम उद्घाटन सत्र में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजेय और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप जलाकर बैठक का शुभारंभ किया।  यह शिविर मिशन 2022 के लिए अहम रहेगा। पार्टी यहीं से चुनाव तक के रोड मैप को तैयार करेगी। साथ ही विपक्ष के हमलों पर जवाबी कार्रवाई पर भी पार्टी के आला नेता ड्राफ्ट तैयार करेंगे। इसी रोड मैप के सहारे पार्टी सत्ता में वापसी करने के लिए आगे बढ़ेगी। इससे पहले रविवार को सुबह से विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों का दौर चलता रहा।