Read in App


• Fri, 28 May 2021 3:50 pm IST


संक्रमित बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर रखकर तीन किमी पैदल चले एसडीआरएफ के जवान


पिथौरागढ़-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ के जवानों ने तीन किमी पैदल चलकर तहसील के बुई गांव से कोविड संक्रमित को स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। बुई गांव में दो कोरोना संक्रमितों को घर में अलग रखा गया था। बुई की ग्राम प्रधान लक्ष्मी रलमाल और आशा कार्यकर्ता पानुली गनघरिया ने कोविड प्रबंधन ग्रुप में सूचना डाली कि 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित की तबीयत खराब हो गई है, लेकिन पीपीई किट के अभाव में संक्रमित को इलाज के लिए मुनस्यारी नहीं लाया जा सका।