Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 8:28 am IST


लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव


हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पैदल मार्च निकालकर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में शिव मूर्ति चैक से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना की अनदेखी कर वेंडिंग जोन को लेकर हीलाहवाली कर रहा है। सरकार बार बार ज्यादा से ज्यादा लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कर रही है।

जिससे स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। चोपड़ा ने कहा कि जनपद में सालों से जमे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्ट्रीट वैंडर्स को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन में राजेंद्र पाल, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मंजुल तोमर, भावना मिश्रा, पुष्पा दास, मुन्नी देवी, कामिनी मिश्रा, सुमित्रा देवी, ऋषिपाल सिंह, महेश गुप्ता, शशि शर्मा, सीमा रानी, कस्तूरी देवी, मनोज मंडल, प्रेमपाल, मंजू देवी, सुनीता चैहान, शिभू चैहान, मोहित रस्तोगी, चंद्रप्रकाश, अशोक उनियाल, नितिन चोपड़ा, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, बलवीर रावत, राम बहादुर, ओमप्रकाश कालियान आदि शामिल रहे।