आइसीसी महिला वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की स्नेह राणा का भी चयन हुआ है। देहरादून निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सपना रहा है कि वे देश के लिए वर्ल्ड कप खेलें और जीतें। वर्ल्ड कप टीम में चयन से मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि अब उनका पूरा फोकस वर्ल्ड कप जीतने पर है। इसके लिए वे पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं।