उत्तराखंड के लगभग हर जिले में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है और इस विरोध को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क नजर आ रही है। बता ते चले कि चमोली पुलिस ने जिले के सभी युवाओं से अपील करते हुये कहा कि वे किसी के बहकावे में आकर हिंसक प्रदर्शन तथा संविधान के विरुद्ध जाकर कानून एवं शांति ब्यवस्था को प्रभावित करने वाले कार्य न करें। चमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया निगरानी के माध्यम से असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कानून ब्यवस्था का उल्लघंन करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।