Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 10:00 am IST

बिज़नेस

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है तोहफा


केंद्र सरकार (Central Government)  जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों (Government Employee) को खुशखबरी दे सकती है. खबर है कि अगले महीने सरकारी कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही कहा जा रहा है कि सरकार 18 महीने के बकाया डीए का भी भुगतान कर सकती है. सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक के डीए का पैसा अभी तक नहीं मिला है.


सरकार ने कोविड की वजह से डीए का भुगतान होल्ड कर दिया था. अगर सरकार अगले महीने बकाया डीए के साथ भत्ते में इजाफा करती है, तो सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

कितनी हो सकती है बढ़ोतरी

फिलहाल 34 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान सरकार कर रही है. AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. मई और जून AICPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस आंकड़े के आने बाद ही सरकरा डीए की बढ़ोतरी पर किसी भी तरह का फैसला ले सकती है. अभी तक लोग महंगाई की रफ्तार देखकर डीए में बढ़ोतरी के आंकड़े का अनुमान लगा रहे हैं.