दोस्तों इंडिया में MeToo movement शुरू होने के बाद से ही कईं सितारों का नाम विवादों में घिरा है। अगर आपको याद होगा तो अपनी को एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के आरोप में घिरने वालो में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी रहे हैं, बल्कि कहें तो उन्हें से इस मुहिम की शुरुवात हुई थी। उन पर इतने गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि तनुश्री दत्ता थी, वही तनुश्री जिनके बर्थ डे के मौके पर हम आपको सुनने जा रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-