Read in App


• Wed, 5 Jun 2024 3:00 pm IST


हल्द्वानी में प्रेमिका के घर से बरामद हुआ हिस्ट्रीशीटर का शव , जांच में जुटी पुलिस


हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक का शव उसके प्रेमिका के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी पिछले 15 दिनों से अपनी प्रेमिका के घर में रह रहा था. प्रेमी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी था.बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. अजीम के परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.