देहरादून। तपोवन में आई भीषण आपदा के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना के साथ ही आईटीबीपी और उत्तराखंड की पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। इसी क्रम में आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान का विस्तार करते हुए कुछ और जगहों पर रेस्क्यू शुरू किया है। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी द्वारा लापता लोगों की तलाश धौली गंगा, बैराज साइड, तपोवन और रैणी गांव के आसपास रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जवानों को तमाम तरह की परेशानियां भी हो रही है।