लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य रविवार (आज) से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ब्लाक के कारण दून से आवाजाही करने वाली कई ट्रेनें 24 से 29 अक्टूबर तक रद कर दी गई हैं। वहीं, कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस 25 से 29, जनशताब्दी एक्सप्रेस व दून-नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर, इंदौर एक्सप्रेस 29 व 30 और सहारनपुर एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 25 अक्टूबर, गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 26 व 27 अक्टूबर, लिंक एक्सप्रेस 25 से 28, काठगोदाम एक्सप्रेस 26 से 28, उपासना एक्सप्रेस 25 से 28 तक, हावड़ा एक्सप्रेस 26 व 27 और जनता एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक शाट टर्मिनेट रहेंगी।