उत्तरकाशी : नगर क्षेत्र उत्तरकाशी में डोर टू डोर कूड़ा पृथ्क्कीकरण पर काम शुरू हो गया है। शहरवासी घर का सूखा एवं गीला कूड़ा सेग्रीगेशन कर नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को सौंप रहे है। जिसका नगर पालिका द्वारा जैविक-अजैविक रूप से निस्तारण किया जा रहा है।डीएम अभिषेक रुहेला ने नगर पालिकाओं को डोर टू डोर कूड़ा सेग्रीगेशन के सख्त निर्देश दिए हैं। हर वार्ड में कूड़ा सेग्रीगेशन को लेकर जनजागरूकता लाने एवं मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। इस मुहिम में डीएम रुहेला ने स्वयं भी कई बार वार्डों में जाकर सूखा व गीला कूड़े को अलग-अलग देने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। डीएम ने नगर पालिका को डोर टू डोर कूड़ा सेग्रीगेशन को लेकर लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही अजैविक कूड़े के निस्तारण के लिए पिट की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।