शाहिद कपूर, केके मेनन, विजय सेतुपति और राशि खन्ना जैसे शानदार सितारों से सजी वेब सीरीज़ 'फर्जी' ने कमाल कर दिया है। ये सीरीज अब ओटीटी पर इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज़ में सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई है। बीते 10 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई 'फर्जी' ने मात्र डेढ़ महीने में ही पिछली तमाम ओरिजिनल वेब सीरीज़ को व्यूवरशिप के मामले में पछाड़ दिया है। फर्जी का निर्देश राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है।
बता दें कि 'द फैमिली मैन' के बाद राज और डीके की जोड़ी ने ‘फर्जी’ के साथ वापसी की थी और ये सीरीज़ भी दर्शकों को खूब पसंद आई। राज एंड डीके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी दी है कि 'फर्जी' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज़ बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज़ को अब तक करीब 37 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं यानी करीब तीन करोड़ 70 लाख लोगों ने इस सीरीज़ को ओटीटी पर देखा है। फर्जी के पहले सीज़न में 55 से 60 मिनट के 8 एपिसोड्स हैं। माना जा रहा है कि इसका सेकेण्ड पार्ट भी आएगा।