रुद्रप्रयाग: शुक्रवार को विजयदशमी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि निकाली गई। वेदपाठी एवं ब्राह्मणों ने 22 नवंबर को प्रात: साढे आठ बजे वृश्चिक लग्न में कपाट बंद होने की तिथि निकाली। जबकि गुरुवार 25 नवंबर को ऊखीमठ में मद्महेश्वर मेला आयोजित किया जाएगा। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शनिवार 30 अक्टूबर को दिन 1 बजे अपराह्न शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पुजारी-आचार्यगणों एवं पंचगाई हक-हकूकधारियों के साथ ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधि-विधान से पंचाग गणना के बाद यह शुभ दिन निकाला गया।