ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने डरा दिया है। जिले में छह महीने के बाद एक ही दिन में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को 28 संक्रमितों में से आठ पुलभट्टा थाने के जवान हैं। इसके बाद थाने को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बीते दिनों पुलभट्टा थाने का एक जवान कोरोना संक्रमित निकला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुलभट्टा थाने में पुलिसकर्मियों के आरटीपीसीआर जांच के लिये नमूने लिये गये थे।
रिपोर्ट में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। सूचना पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी। कोरोना जांच की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। खटीमा और रुद्रपुर में चार-चार, काशीपुर-बाजपुर में दो-दो और सितारगंज में एक संक्रमित पाया गया है।