Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 12:31 pm IST


कमिश्नर ने किया पुस्तकालय का निरीक्षण


कमिश्नर दीपक रावत एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने निर्माणाधीन जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भी मुलाकात की। कमिश्नर ने युवाओं को सफलता के टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय निर्माण का कार्य अलग अलग चरणों मे किया जाना है। उसके बाद कमिश्नर बैठक के सिलसिले में नवीन कलक्ट्रेट की ओर रवाना हुए।