देहरादून। उत्तराखंड की बेटी हिमानी सिंह ने डी आई टी यूनिवर्सिटी का नाम रौशन किया है। 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पीएम परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बेटी को मेडल से सम्मानित करेंगे। डीआईटी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के के रैना एवं एनसीसी ट्रेनर लेफ्टीनेंट बृजलता ने हर्ष जताते हुए कहा की यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि हिमानी सिंह मेकैनिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर की छात्रा है और हमेशा से बहुत अलग व्यक्तित्व की छात्रा रही है। उन्होंने बताया कि मेकैनिकल इंजीनियरिंग में ज़्यादातर लड़कियां नहीं होती पर हिमानी को हमेशा से कुछ अलग करना था। उसका सपना है कि वो डिफेंस में जाये और औरोनॉटिकल फील्ड में जा कर देश की सेवा करे। मात्र छह माह की ट्रेनिंग में ही शिवानी का टॉप 3 में चयन हुआ है। इस मौके पर हिमानी के माता पिता अजय कुमार सिंह एवं शबनम सिंह भी मौजूद थे जिन्होंने हिमानी के सपनों के बारे में बताया कि वो कितनी हार्ड वर्किंग है, पहले ट्रेनिंग, फिर कॉलेज सब बहुत अच्छे से मैनेज करती है।