Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

गोविंदा की भांजी ने इस शख्स संग गुपचुप रचाई शादी, कंगना रनौत के स्टाइल को किया कॉपी


एंटरटेनमेंट जगत में कई बार शादियां बड़े धूम-धाम से होती हैं, तो कई बार गुपचुप हो जाती हैं और शादी के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड़ न्यूज दी। इन दिनों टीवी की दुनिया के एक कपल का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये कपल शादी के जोड़े में दिखाई दे रहा है। फोटो को देखकर लग रहा है कि टीवी के इन सेलेब्रिटीज ने शादी कर ली है।   ऐसे में सबके दिमाग में यही सवाल है कि यह शादी कब हुई?
शादी के इस फोटो में गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह और बिग बॉस’  के पूर्व प्रतिभागी राजीव अदातिया दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं।


ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि यह कब और कैसे हुआ? फोटो देखकर शायद आप भी कंन्फ्यूज हो गए होंगे, लेकिन राजीव और आरती ने अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत मजाक किया है।  दरअसल, यह फोटो एक फोटोशूट का हिस्सा है, जिसमें दोनों को ‘तनु वेड्स मनु 2’ की तर्ज पर फोटो खिंचवाने थे।