कंगना रनौत ने उनकी फिल्म ‘धाकड़’
को लेकर आ रही खबरों को खारिज करते हुए फेक न्यूज फैलाने वालों को
लताड़ लगाई है। दरअसल खबरें आई थीं कि फिल्म की बॉक्स-ऑफिस पर भारी असफलता के बाद
धाकड़ निर्माता दीपक मुकुट को बकाया भुगतान करने के लिए अपना कार्यालय बेचना पड़ा।
रजनीश घई की ओर से निर्देशित धाकड़ एक जासूसी
थ्रिलर है, जिसमें कंगना मुख्य भूमिका में हैं और अर्जुन रामपाल, दिव्या
दत्ता और शाश्वत चटर्जी सहायक भूमिकाओं में हैं।
वहीं अब कंगना ने इन समाचार रिपोर्ट्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, “मेरे निर्माता @deepakmukut ने अपना कार्यालय नहीं बेचा है। उन्होंने यहां
तक कहा कि उन्होंने अपनी सारी लागत वसूल कर ली है, फिर भी
नकारात्मक पीआर नहीं रुकेगा…अगर अटैक करना है तो सामने आने की हिम्मत तो
रखो…चिल्लर माफिया!”
उसके पोस्ट पर डालें एक नजर: