Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 5:52 pm IST


हरियाली तीज महोत्सव में मंजू सैनी बनी तीज क्वीन।


हरियाली तीज महोत्सव में मंजू सैनी तीज क्वीन चुनीं गईं। बेस्ट मेहंदी में तारा पांडे, बेस्ट साड़ी में गीता भट्ट, बेस्ट मेकअप में निर्मला, डांस प्रतियोगिता में मंजू सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा और ममता भट्ट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि राधा श्रीवास्तव, भारती पंत और रश्मि कबड़वाल को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

कोतवाली के आवासीय परिसर में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट ने कहा कि हरियाली तीज पति पत्नी के अटूट बंधन का प्रतीक है।

तीज महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भी स्टाल लगाए गए और कई प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता तनुज श्रीवास्तव प्रथम, कनक सैनी द्वितीय, अनमोल चौधरी तृतीय रहे। कार्यक्रम की निर्णायक रुद्रपुर र्से आइं समाज सेविका चंचल चौधरी रहीं। इस अवसर पर समाज सेविका अर्चना, बीना जोशी, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, चंद्रकला खाती, मुन्नी पांडे, दीपा पांडे, नीतू, भावना आदि थीं।