Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 8:30 am IST


उत्तराखंड के पशु पालकों को निर्देश, दूसरे प्रदेश से न खरीदें मवेशी


काशीपुर : गायों में तेजी से फैल रही लंपी स्किन डिजीज वायरस को देखते हुए काशीपुर पशु पालन-कृषि विज्ञान केंद्र और पशु चिकित्सालय सर्तक हो गया है। ऊधम सिंह नगर जिले में गोट पॉक्स वैक्सीन से 12 हजार गायों का टीकाकरण किया गया है।गायों को लंपी स्किन डिजीज वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण ही मात्र एक अच्छा उपाय है। इसके साथ ही पशु पालकों एवं डेरी संचालकों को निर्देश जारी किया गया है कि वह दूसरे प्रदेश से गायों और अन्य पशुओं की खरीद और बिक्री ना करें।पशु पालन-कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के एसोसिएट डॉयरेक्टर डॉ अनिल सैनी ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज वायरस गाय, भैंस, भेड़ और बकरियों में फैलता है। इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर बड़ी-बड़ी गांठ पड़ जाती हैं, जो बाद में फूट जाती हैं तथा उनसे खून बहने लगता है।यह बीमारी पशुओं में होने वाले परजीवी से एक जानवर से दूसरे जानवर को काटने से तेजी से फैलती है। इस बीमारी में पशुओं को तेज बुखार आना, खाना पीना छोड़ देते हैं। यह बीमारी पिछले वर्ष काशीपुर के एक डेयरी फार्म के 26 पशु प्रभावित हुए थे। जिसमें से एक पशुओं की मौत हो गई थी।