Read in App


• Thu, 11 Mar 2021 7:48 am IST


यू-ट्यूब पर आपका कंटेंट अमेरिकी देखते हैं तो देना पड़ेगा टैक्स


दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अब यू-ट्यूब कंटेंट से कमाई करने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है। गूगल ने घोषणा की है कि वो भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में यू-ट्यूब कंटेंट बनाने वालों से जून से हर महीने 24 से 30 फीसदी टैक्स की वसूली करेगा।


टैक्स यू-ट्यूब सामग्री को अमेरिकी लोगों द्वारा देखने से होने वाली आय पर लगेगा।