बागेश्वर। कपकोट के तोली निवासी बॉक्सिंंग कोच सुंदर सिंह गढ़िया को भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बोस्नियां में चार से 10 सितंबर तक होने वाली अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। प्रतियोगिता में शामिल दो अन्य प्रशिक्षकों के साथ वह खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।कोच गढ़िया 2017 से भारतीय महिला बाॅक्सिंग टीम के साथ जुड़े हैं। जूनियर महिला बॉक्सिंग टीम के साथ कोचिंग की शुरूआत करने के बाद वह सीनियर टीम से जुड़े। वर्तमान में वह ओलंपिक खेल चुके बॉक्सर लवलीना, शिवा थापा, सतीश कुमार और अमित पंघाल को कोचिंग देते हैं। कोच गढ़िया ने संवाद न्यूज एजेंसी से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता में खेलने वाली देश की पुरुष टीम में ओलंपियन सतीश कुमार, मनीष कौशिक, वरुण सिंह, आकाश कुमार और नवीन कुमार शामिल हैं। महिला टीम में विश्व प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता मंजू रानी, ज्योति, विनाक्षी, शशि चोपड़ा और जिज्ञासा राजपूत हैं। गढ़िया को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। संवाद