Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 7:25 pm IST


टीकाकरण के लिए लोगों में दिखा भारी उत्साह बड़ी संख्या में लोगों ने लगवाई वैक्सीन


हरिद्वार।  ज्वालापुर स्थित सिराज धर्मशाला में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 45 प्लस आयुवर्ग के 50 से अधिक लोगों को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गयी। कैंप में हिदू व मुस्लिम दोनो समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं व बुजुर्ग भी टीका लगवाने पहुंचे।  शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से देश दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। भारत में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लाखों लोग की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका सभी को अवश्य लगवाना चाहिए। टीका पूरी तरह सुरक्षित है।  उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोविड से बचाव का एक मात्र उपाय है। कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों में ना पड़कर सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संदीप गौड़ ने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन सराहनीय प्रयास है। स्वयं को अपने परिवार को बचाने के लिए सभी वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। कैंप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता चैधरी, सहायिका अन्नु रानी, आशा कार्यकर्ता अनुराधा चैधरी, एएनएम अन्जली, सोम्या, पिंकी शर्मा, आशा आदि मौजूद रहे।