नाचनी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से हरड़िया के नया बस्ती में भूस्खलन हो गया। इससे थल-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई। लोगों को एक किमी के फिसलन भरे रास्ते से होकर आवाजाही करनी पड़ी। हरड़िया नाले में मलबा लगातार जमा होने से नए पुल को भी खतरा पैदा हो गया है।
बारिश के चलते बृहस्पतिवार शाम पांच बजे बंद हुई सड़क शुक्रवार शाम चार बजे आधे घंटे के लिए खुली इसके बाद सड़क फिर बंद हो गई। इस दौरान हल्द्वानी, पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन रास्ते में फंस गए। कुछ लोगों ने गट गांव की एक किमी चढ़ाई चढ़कर आवागमन किया।वहीं नाचनी से ऊपर तल्ला जोहार के 40 गांवों के अलावा मुनस्यारी तहसील के दर्जनों गांवों में 22 घंटे से बिजली गुल है। हरड़िया वैली ब्रिज के टूटने से नाले का प्रवाह रुक गया है। इससे मलबा जमा होता जा रहा है। नए पुल से मलबा अब केवल तीन मीटर की दूरी पर रह गया है। इसके चलते नवनिर्मित 70 मीटर लंबे पुल को भी खतरा पैदा हो गया है।