Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 9:09 am IST


ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी गंभीर घायल


हरिद्वार ।भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। भगवानपुर निवासी शमीम बृहस्पतिवार को किसी काम से बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम रायपुर के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।