चमोली जिल के जुग्जू गांव के ऊपर शनिवार रात को भूस्खलन होने पर ग्रामीणों को फिर जंगल में रात बितानी पड़ी। लंबे समय से जुग्जू गांव के ऊपर भूस्खलन हो रहा है जिससे हर बार भूस्खलन होने पर गांव के लोग जान बचाने के लिए जंगल की गुफाओं में चले जाते हैं और भूस्खलन रुकने पर वापस घरों को लौट आते हैं। शनिवार रात को क्षेत्र में भारी बारिश होने से फिर भूस्खलन सक्रिय हो गया, जिस कारण ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए अपने घरों को छोड़ दिया और जंगल की ओर चले गए। उन्होंने गुफाओं में रात बिताई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि आखिर कब तक लोग इस तरह खौफ में रहेंगे और बार-बार जंगल में जाकर गुफा में रात बिताएंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द गांव के पुनर्वास की मांग की ताकि लोगों को इस भय से मुक्ति मिल सके।