गुरुग्राम के पिनगवां थाने में एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। इसके अलावा पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म के प्रयास और सास-ससुर पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है।
फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक, 12 जुलाई को उसके पति ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए। और देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
दोनों की शिकायत जब पीड़िता ने सास और ससुर से की तो। उन्होंने उसे मारपीटा। इस मामले में पंचायत भी हुई। लेकिन आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। 14 जुलाई को आरोपियों ने फिर से वही घिनौनी हरकतें की।