कोरोना की दूसरी लहर से चिंतित सचिवालय संघ, मिला स्वास्थ्य सचिव से
देहरादून। राज्य की सर्वोच्च कार्यालय इकाई सचिवालय मे कार्य की प्रकृति एवं विशिष्टता तथा अधिकारियो/कर्मचारियो के नीति निर्धारक शासकीय कार्यो हेतु समय की उपयोगिता को देखते हुए वर्तमान मे सचिवालय परिसर मे कोरोना संक्रमण के अत्यधिक प्रकोप से बचाव व सुरक्षा के लिए सचिवालय मे कार्यरत 18-45 वर्ष के अधिकारियो/कर्मचारियो हेतु पुनः 15 दिन का कोविड 19 टीकाकरण कैम्प आयोजित किए जाने एवं इस कैम्प मे 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियो/कर्मचारियो को 01 माह पूर्व दी गई पहली खुराक के उपरांत अब दूसरी खुराक दिये जाने तथा गोल्डन कार्ड की खामियों को अब तक दुरूस्त न किए जाने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज सचिवालय संघ द्वारा सचिव, स्वास्थ्य अमित नेगी से मुलाकात की गयी।राज्य मे कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति से बचाव व सुरक्षा सचिवालय परिसर मे तत्काल टीकाकरण कैम्प लगाते हुए 18-45 वर्ष के लिए अधिकारियो/कर्मचारियो को पहली खुराक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु को दूसरी खुराक दिये जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई।