बागेश्वर : जिले में बुधवार की रात जमकर बारिश हुई। इस कारण जिले की 14 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें 12 आंतरिक और दो मुख्य सड़क शामिल है। सड़क बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाले लोग परेशान रहे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी जिले में भारी बारिश की चेातवनी दी है।