Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 11:52 am IST


ड्रॉप रोबॉल में रुद्रपुर ने रामनगर को हराया


एसबीएस डिग्री कॉलेज में शुक्रवार से कुमाऊं विश्वविद्यालय महिला-पुरुष वर्ग की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश गेट वॉल संघ के अध्यक्ष भूपेश दुम्का और क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज, रामनगर, डीएसबी कैंपस नैनीताल की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें पुरुष वर्ग के ट्रिपल इवेंट का लीग मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल और रामनगर कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें नैनीताल ने रामनगर को 2-1 से हराया।दूसरे लीग मैच में नैनीताल ने रुद्रपुर को 2-1 से हराया जबकि तीसरे मैच में रुद्रपुर कॉलेज ने रामनगर कॉलेज की टीम को 2-0 से हराया। इसके साथ ही रुद्रपुर और नैनीताल की टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला वर्ग के डबल इवेंट में रुद्रपुर ने रामनगर कॉलेज की टीम को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग के डबल इवेंट में रुद्रपुर ने नैनीताल को 2-0 से पराजित किया। वहां राजेश कुमार, लोकेश पांडे, मंगतराम कंबोज, सुनील कुमार, रंजीत मटियाली, नवनीत राव, गौरव जोशी, इमरान आदि थे।