केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का आमरण अनशन जारी है. इस बीच आंदोलनकारी तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि क्रमिक अनशन को चार और आमरण अनशन को दो दिन हो गए हैं. लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आया है. ऐसे में अब केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित बुधवार से धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों को रोक देंगे.केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित उनकी भूमि का अधिकार देने, 2013 की आपदा में ध्वस्त भवनों के स्थान पर बनाए गए नए भवनों को उन्हें सौंपने के साथ ही खड़े भवनों को ना छेड़ने और केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगे सोने की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार से धाम के दो तीर्थ पुरोहित आमरण-अनशन कर रहे हैं. जबकि अन्य तीर्थ पुरोहित क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. कई तीर्थ पुरोहितों ने अपना नित्य पूजा-पाठ का कार्यक्रम भी छोड़ दिया है.