Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 2:42 pm IST


रोमांचकारी मुकाबले में हरिद्वार ने दो विकेटों से जीता मैच


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से जमालपुर क्रिकेट मैदान पर चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में सोमवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब और प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मैच खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में हरिद्वार क्लब दो विकेट से विजेता रहा। मैच का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया।

सोमवार को टॉस हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी ज्वालापुर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में 96 रन बनाए। टीम की तरफ से आदर्श ने 36, अवि ने 22 और उत्कर्ष ने 14 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से पीयूष ने दो व कुशाग्र, आदित्य, राज ने एक-एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार क्लब की टीम ने 22.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। टीम ने आठ विकेट गंवाकर दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से पार्थ ने 45, आदित्य ने 10 रनों का सहयोग दिया।