बागेश्वर : बीपीएल कार्डों को लेकर जिले में अब आंदोलन शुरू हो गया है। आंदोलित लोगों ने सरकार पर लोगों के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाया। साथ ही कार्डों में शिथिलता बरतने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण के नेतृत्व में लोग मंगलवार को पूर्ति विभाग कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कोरोना का हवाला देकर लोगों को मुफ्त का राशन बांटा। इसी राशन के सहारे सत्ता पाई। अब सत्ता में काबिज हो गए तो उन्हीं लोगों के कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।