विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से दो मध्य यूरोपीय देशों के दौरे पर जांएगे। जी हां आपने सही सुना। एस जयशंकर आज से अपने चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान दो मध्य यूरोपीय देशों में जाएंगे। जहां वह 2 से 4 जून तक स्लोवाकिया में रहेंगे और 4 से 6 जून तक चेक गणराज्य का दौरा करेंगे।
बता दें कि इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री इन दोनों ही देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर देंगे। जहां एक ओर एस जयशंकर 2 से 4 जून तक अपनी स्लोवाकिया की यात्रा पर रहेंगे और साथ ही वह प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर से मुलाकात करेंगे।