परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय आज रुद्रपुर पहुंची। कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया और सुझाव भी मांगे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग आगामी परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक की, साथ ही यात्रा को लेकर सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं, प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है।