Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 7:30 pm IST

मनोरंजन

इस मशहूर एक्टर संग रिश्ता टूटने के बाद डिप्रेशन में चल गईं थीं नोरा फतेही...


आज के दौर में नोरा फतेही को कौन नहीं जानता होगा। अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, नोरा फतेही ने हाल ही में एक टॉक शो ‘बाय इनवाइट ओनली’में अपने ब्रेकअप को लेकर कई खुलासा किया। गौरतलब है कि, एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी और नोरा फतेही एक समय सीरियस रिलेशन में थे , लेकिन दोनों का जल्द ही ब्रेकअप भी हो गया था जिसके बाद अंगद ने नेहा से शादी कर ली।

नोरा ने इस चैट शो में अंगद या अपने एक्स पार्टनर का नाम नहीं लिया लेकिन बताया कि ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में थीं और उनका किसी काम में मन नहीं लगता था। ब्रेकअप के बाद उनका कॉन्फिडेंस इस कदर हिल गया था कि उनकी काम करने की इच्छा भी ख़त्म हो गई थी। यह सब लगभग 2 महीनों तक चला और उन्हें इस दर्दनाक अनुभव से बाहर निकलने में काफी समय लग गया था। आपको बता दें कि, आज के दौर में नोरा के चाहने वाले लाखों में हैं। नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।